झुमरीतिलैया. रेल संरक्षा, यात्री सुविधा और कोयला लोडिंग व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने गुरुवार को पटना-बख्तियारपुर-तिलैया-कोडरमा-बानादाग रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पूरे रेलमार्ग की सुरक्षा, संरचना और स्पीड ट्रायल की समीक्षा की गयी. महाप्रबंधक ने कोडरमा से पूर्व बंधुआ तक के खंड पर 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ा कर ट्रैक की मजबूती और ओएचई लाइन की जांच की. निरीक्षण के क्रम में कोडरमा स्टेशन के साथ-साथ हजारीबाग टाउन स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया गया. निरीक्षण के बाद छत्रसाल सिंह एनटीपीसी बानादाग साइडिंग पहुंचे, जहां उन्होंने कोल लोडिंग की स्थिति और इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रगति पर अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली. एनटीपीसी के महाप्रबंधक इन्फ्रा एसके दुबे और परियोजना प्रमुख एसके दास के साथ बैठक में कोल लोडिंग की गति बढ़ाने और साइडिंग के विकास पर रणनीति बनायी गयी. निरीक्षण के दौरान पूर्व-मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक मनोज सिंह, वाणिज्य प्रबंधक इंदु रानी दुबे, इंजीनियरिंग प्रमुख शैलेश वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी, धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा आदि मौजूद थे. निरीक्षण और बैठक के बाद स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि कोडरमा रेलखंड पर संरक्षा, सुविधा और औद्योगिक विकास को नयी दिशा मिलेगी. स्पीड ट्रायल की सफलता को भविष्य में सुपरफास्ट ट्रेनों के संचालन की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है