तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य व आर्थिक हानि होता है
तंबाकू नियंत्रण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
तंबाकू नियंत्रण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम कोडरमा. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तत्वाधान में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत सदर अस्पताल सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल में कार्यरत होमगार्ड के जवानों को तंबाकू व मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जानकारी दी गयी. तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला परामर्शी दीपेश कुमार ने बताया कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक रुप से भी परिवार के लिए हानिकारक है. उन्होंने बताया कि तंबाकू व इसके उत्पादों के सेवन से कैंसर, बालों का झड़ना, मोतियाबिंद, गैंग्रीन, अल्सर, बांझपन व नपुंसकता तथा हृदय व स्वांस संबंधित रोग होने की प्रबल संभावना होती है. कोटपा (झारखंड संशोधन) अधिनियम 2021 के तहत शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य संस्थान, सार्वजनिक कार्यालय, कोर्ट परिसर के 100 मीटर के परिधि में तंबाकू पदार्थों की बिक्री पूर्णरूप प्रतिबंधित है. उल्लंघन कर्ता को 1000 रुपये तक का जुर्माने का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि पूरा सदर अस्पताल परिसर तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है, इसलिए हम सबों का ये दायित्व है कि इस परिसर में तंबाकू एवं इससे निर्मित उत्पादों का सेवन न करें, ताकि स्वच्छ वातावरण बना रहे. इस दौरान सभी जवानों ने तंबाकू मुक्त समाज बनाने, समृद्ध झारखंड व स्वास्थ्य भारत के निर्माण करने की शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
