हावड़ा-दिल्ली रूट की 38 ट्रेनों की समय-सारिणी में होगा बदलाव
नान इंटरलाकिंग कार्य को लेकर 31 अक्टूबर से 24 नवंबर तक धनबाद-कोडरमा गया हावड़ा रेल मार्ग पर 38 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी.
झुमरीतिलैया. दुर्गापुर स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य को लेकर 31 अक्टूबर से 24 नवंबर तक धनबाद-कोडरमा गया हावड़ा रेल मार्ग पर 38 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी. पूर्व रेलवे ने त्योहार के सीजन को देखते हुए यह फैसला लिया है. इस दौरान कुछ ट्रेनों के रूट बदले जायेंगे, जबकि जनशताब्दी, राजधानी, दुरंतो और वंदेभारत समेत कई ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय से विलंब से होगा. कौन-कौन सी ट्रेनें कब रहेंगी रद्द : हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस (12177) 20 नवंबर, आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (20976) 20 नवंबर, हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस (12175) 23 नवंबर, ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (12176) 22 नवंबर, कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस (13167) 20 नवंबर, आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस (13168) 22 नवंबर, हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस (22912) 20 और 22 नवंबर, इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस (22911) 18 और 20 नवंबर तक.
इन ट्रेनों के परिचालन में होगा विलंब: कई लोकप्रिय ट्रेनें भी नॉन-इंटरलाकिंग के कारण देर से चलेंगी. इनमें हावड़ा-गया वंदेभारत (22303) दो नवंबर को 2 घंटे 30 मिनट लेट, गया-हावड़ा वंदे भारत (22304) 3, 4 और 23 नवंबर को 1 घंटे 20 मिनट लेट, सियालदह-बीकानेर दुरंतो (12259) 23 नवंबर को 1 घंटे 20 मिनट लेट, सियालदह-नई दिल्ली राजधानी (12313) 23 नवंबर को 1 घंटे 20 मिनट लेट चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
