स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन का समय निर्धारित

झंडोत्तोलन के समय निर्धारण के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में बीडीओ हुलास महतो व सीओ परमेश्वर कुशवाहा की उपस्थिति में बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | August 11, 2025 8:46 PM

मरकच्चो. स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रखंड कार्यालय समेत विभिन्न कार्यालयों में झंडोत्तोलन के समय निर्धारण के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में बीडीओ हुलास महतो व सीओ परमेश्वर कुशवाहा की उपस्थिति में बैठक हुई. बैठक में प्रखंड कार्यालय में 8:30 बजे, उत्तरी पंचायत भवन में 8:45 बजे, पशु चिकित्सालय कार्यालय में 8:55, बीआरसी में 9:05 बजे, थाना परिसर में 9:15 बजे, सर्वोदय जमा दो उवि में 9:30 बजे, पीएचइडी कार्यालय में 9:35, प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य में 09:55 तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 10:15 बजे झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया. मौके पर थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन उषा टोपनो समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है