profilePicture

सरकारी विद्यालय के तीन छात्रों को जेईई एडवांस में मिली सफलता

उपायुक्त ऋतुराज ने जेईई मेंस और एडवांस में सफल हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

By DEEPESH KUMAR | June 2, 2025 8:45 PM
सरकारी विद्यालय के तीन छात्रों को जेईई एडवांस में मिली सफलता

कोडरमा बाजार. जिले के तीन सरकारी स्कूलों के छात्रों ने जेईई एडवांस और 10 छात्रों ने जेईई मेंस में शानदार सफलता हासिल की है. सतगावां प्रखंड के एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह के आदित्य प्रकाश, चंदवारा प्रखंड स्थित रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवारा के राहुल राणा और दीपक मोदी ने जेईई एडवांस 2025 में सफलता प्राप्त की है. ज्ञात हो कि जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसे पाठ्यक्रम मेंं दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. उपायुक्त ऋतुराज ने जेईई मेंस और एडवांस में सफल हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. कहा कि देश के प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने सीमित संसाधनों में जिस तरह से शानदार प्रदर्शन किया है, वह साबित करता है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है सिर्फ उचित मार्गदर्शन और संसाधन का. उन्होंने कहा कि जिले में चलाये जा रहे संपूर्ण शिक्षा कवच अब एक मॉडल के रूप में उभर रहा है, जो राज्य के अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकता है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version