सड़क हादसे में तीन घायल, एक की स्थिति गंभीर

बाईपास रोड स्थित गीता क्लीनिक के समीप बुधवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में कार एवं बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी.

By ANUJ SINGH | September 18, 2025 9:07 PM

झुमरीतिलैया. बाईपास रोड स्थित गीता क्लीनिक के समीप बुधवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में कार एवं बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार कार (जेएच-12जी-2091) सुभाष चौक से महाराणा प्रताप चौक की ओर जा रही थी. इसी दौरान बाइक (जेएच-12एम-6754) अचानक रास्ते पर आ गयी. बाइक को बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर से टकरा गयी. घटना में बाइक सवार महावीर महतो (50) विशुनपुर रोड निवासी एवं कार सवार जरगा निवासी विनोद यादव को गंभीर चोट आयी. उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बाद में महावीर महतो रांची रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है