तीन दिवसीय टीचर नीड एसेस्मेंट के लिए प्रशिक्षण शुरू
प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह में मंगलवार को तीन दिवसीय टीचर नीड एसेसमेंट का प्रशिक्षण की शुरुआत हुई.
सतगावां. प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह में मंगलवार को तीन दिवसीय टीचर नीड एसेसमेंट का प्रशिक्षण की शुरुआत हुई. नयी शिक्षा नीति के तहत आयोजन राज परियोजना निदेशक द्वारा किया गया. इसमें प्रखंड अंतर्गत एक से 12 तक सभी सरकारी विद्यालय के शिक्षक को भाग लेना है. यह आकलन एक दिन में दो बैच में किया जा रहा है. आकलन का मुख्य उद्देश्य नयी शिक्षा के तहत प्रशिक्षण हेतु आवश्यकता का आकलन था, जिससे शिक्षक का प्रतिभा व मानसिक विकास हो. आकलन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय, आरटी बजरंगी सिंह, सुजीत कुमार, बीआरपी मो शहजाद आलम, वीरेंद्र प्रसाद, सीआरपी संतोष कुमार, राजेंद्र प्रसाद, ऑपरेटर कन्हैया कुमार, अविनाश कुमार, बीपीओ अशोक उपाध्याय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
