परसाबाद से तीन आचार्य को मिला नियुक्ति पत्र
परसाबाद क्षेत्र से तीन लोगों को आचार्य पद पर नियुक्ति पत्र मिला.
जयनगर. परसाबाद क्षेत्र से तीन लोगों को आचार्य पद पर नियुक्ति पत्र मिला. झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर रांची में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परसाबाद निवासी योगेश मिश्रा, आशीष वर्णवाल व मुसौवा निवासी केदार यादव के नाम शामिल हैं. तीनों युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने पर इलाके में हर्ष का माहौल है. लोगों ने तीनों को बधाई देते हुए कहा कि परिश्रम का फल हमेशा मीठा होता है. तीनों ने यह साबित कर दिखाया है यह क्षेत्र के लिए एक उपलब्धि है. सफल युवाओं को मुखिया रेखा देवी, उपमुखिया नीलू भदानी, शिक्षाविद विवेकानंद कश्यप, अरुण यादव, श्रद्धानंद कश्यप, चंद्रभूषण मिश्रा, संजय सिंह, राजकुमार गुप्ता, आशीष भदानी, संजय गुप्ता, हिंद किशोर राम सहित क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
