ढाब गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं, शिक्षा से वंचित हो रहे हैं नौनिहाल
ढाब गांव के महुआ पहाड़ी में तकरीबन 60 घरों के बच्चे आंगनबाड़ी के नहीं रहने से प्राथमिक शिक्षा से वंचित हो रहे हैं.
डोमचांच. प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत ढाब गांव के महुआ पहाड़ी में तकरीबन 60 घरों के बच्चे आंगनबाड़ी के नहीं रहने से प्राथमिक शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र दूसरे गांव में डेढ़ किमी दूर है. इस कारण छोटे-छोटे बच्चे आंगनबाड़ी नहीं पहुंच पाते हैं. ग्रामीणों ने गांव में ही आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की है. पंचायत के मुखिया बैजू तूरी के अनुसार कई आंगनबाड़ी की मांग की गयी, लेकिन गंभीरता नहीं बरती गयी. मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण कुमार ने कहा कि महुआ पहाड़ी गांव से काफी दूर पर आंगनबाड़ी है. वहां बच्चों का पहुंचना कठिन होता है. ग्रामीण मुकेश कुमार तूरी, देगंतुरी सागर कुमार, रवि कुमार, कौशल्या देवी, गुड़िया देवी, रोशन यादव, राहुल कुमार, सूरज यादव आदि ने आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
