नंद के घर आनंद भयो..जय कन्हैया लाल की..

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर राधारानी मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया.

By ANUJ SINGH | August 16, 2025 8:52 PM

कोडरमा बाजार. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर राधारानी मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया. मुख्य महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज के नेतृत्व में कान्हा के लिए विशेष पालना तैयार कर सजाया गया था. जन्माष्टमी को लेकर शनिवार की सुबह नौ बजे से 24 घंटे का अखंड हरिकर्तन का शुभारंभ हुआ. इसमें 25 गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए. रात्रि नौ बजे से मुख्य महंत के नेतृत्व में जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत की गयी, जो देर रात तक जारी रहा. कान्हा के बाल रूप को आकर्षक रूप से सजाया गया. रात्रि 11 बजे से अभिषेक और विशेष पूजन शुरू किया गया. रात्रि 12 बजते ही जन्माष्टमी महोत्सव शुरू हुआ. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप को श्रद्धा और भक्ति के साथ पालना में रखा गया. मुख्य महंत से भगवान को दही और माखन का भोग लगाया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शनिवार को ध्वजाधारी धाम पहुंचीं. राधाकृष्ण समेत अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की. धाम के मुख्य महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज से आशीर्वाद लिये. मौके पर मनोज कु झुन्नू, गजेंद्र राम, गोपाल यादव, यमुना यादव, अशोक यादव, सुनील यादव, सहदेव पांडेय, विनोद पांडेय, राजेश पांडेय समेत भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है