profilePicture

अफवाह फैलानेवालों से बचने की जरूरत : एसपी

जिले में शांति व सौहार्द्र के साथ बकरीद पर्व के समापन को लेकर मंगलवार को एसपी अनुदीप सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की़

By DEEPAK | June 3, 2025 11:04 PM
अफवाह फैलानेवालों से बचने की जरूरत : एसपी

कोडरमा. जिले में शांति व सौहार्द्र के साथ बकरीद पर्व के समापन को लेकर मंगलवार को एसपी अनुदीप सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में बकरीद पर्व को शांति पूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण एवं कानून-व्यवस्था की दृष्टि से सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने पर विस्तृत चर्चा हुई़ बैठक में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सक्रियता से काम करें. साथ ही पर्व को लेकर थाना में स्थानीय शांति समिति की बैठक जरूर करें. इसेक अलावा पर्याप्त संख्या में बल की तैनाती एवं किसी भी प्रकार की अफवाह पर सख्त निगरानी रखने का निर्देश एसपी ने दिया़ बैठक में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय रतिभान सिंह व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version