चापानल खराब, पेयजल समस्या से मध्याह्न भोजन बाधित

प्रखंड के कटैया पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गजहड़ में लगा चापाकल खराब हो जाने से पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है.

By ANUJ SINGH | August 7, 2025 8:49 PM

सतगावां. प्रखंड के कटैया पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गजहड़ में लगा चापाकल खराब हो जाने से पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. पानी की समस्या को लेकर विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद रहा. चापाकल खराब रहने के कारण बच्चों को दूर से पानी लाना पड़ रहा है. इससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि विद्यालय में लगा चापाकल एक दिन पूर्व से खराब पड़ा हुआ है. इसकी सूचना मिस्त्री को दी गयी है, लेकिन मरम्मत नहीं हुआ है. पानी के कारण एमडीएम व बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. विद्यालय में 47 बच्चे नामांकित हैं. प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक उपाध्याय ने बताया कि चापाकल खराब रहने की सूचना विभाग को नहीं मिली है. मध्याह्न भोजन नहीं बनाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक से बात कर तीन बजे तक पानी की व्यवस्था कर भोजन बनाने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है