धावा दल ने तीन बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

प्रखंड के विभिन्न होटलों में बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धावा दल ने छापामारी अभियान चलाते हुए तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया.

By ANUJ SINGH | August 26, 2025 8:30 PM

जयनगर. प्रखंड के विभिन्न होटलों में बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धावा दल ने छापामारी अभियान चलाते हुए तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. इस दौरान हीरोडीह स्टेशन स्थित एक होटल से तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. ये बच्चे होटल में बर्तन धोने व सफाई का काम कर रहे थे. बच्चों का रेस्क्यू कर सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. अभियान का नेतृत्व श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा कर रहे थे. दल में वनवासी विकास आश्रम के कार्यक्रम समन्वयक उत्तम कुमार, जिला समन्वयक पंकज कुमार, सामुदायिक कार्यकर्ता सुधीर कुमार राणा, दिलीप राणा, सुजीता कुमारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र सिंह, एएसआइ इस्लाम अंसारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है