मानसून के पूर्व नगर पर्षद ने कसी कमर, सफाई जारी

जहां हर साल पानी भरता था, अब वहां सफाई से राहत की उम्मीद

By DEEPESH KUMAR | May 29, 2025 8:55 PM

: जहां हर साल पानी भरता था, अब वहां सफाई से राहत की उम्मीद झुमरीतिलैया. नगर पर्षद ने इस बार मानसून से पहले ही कमर कस ली है, शहर के बड़े नाले, मुहल्लों की संकरी गलियां और पिछले वर्षों में जलजमाव से परेशान करने वाले इलाकों में समय रहते सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है. नगर पर्षद इस बार जलजमाव से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह जानकारी नगर पर्षद के नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने दी. बताया कि शहर की नालियों की साफ सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिये हर संभव उपाय किये जा रहे हैं. झंडा चौक से हनुमान मंदिर (स्टेशन रोड) तक नाले की, प्रिंस चार्ट से वैशाली प्रेस तक नाली की, अजंता होटल से नगर पर्षद कार्यालय तक, बड़ा पोस्ट ऑफिस से रामेश्वरम होटल तक की नालियाें की सफाई हो चुकी है. जबकि पूर्णिमा टॉकीज से झंडा चौक तक, महाराणा प्रताप चौक से अशोका होटल के पीछे तक नाले, अड्डी बंगला क्षेत्र में भी सफाई कार्य निरंतर चल रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में जिन क्षेत्रों में बरसात के समय पानी जमने की शिकायतें आम थी, उन स्थानों पर नगर पर्षद ने विशेष निगरानी के साथ सफाई कार्य शुरू किया है. नगर परिषद ने पहले ही उन स्थानों को चिह्नित कर लिया था और अब वहां समय से पहले सफाई की जा रही है, ताकि इस बार लोगों को पानी भराव की समस्या का सामना न करना पड़े. वार्ड स्तर पर भी हो रही है नालियों की साफ-सफाई नगर के विभिन्न वार्डों में भी व्यापक सफाई अभियान चलाया गया है. वार्ड चार आजाद मोहल्ला (रिलायंस पंप के पास) 40 फीट, वार्ड 24 रामनगर (यदुनंदन यादव से अनिल मोदी दुकान तक) 200 फीट, वार्ड 24 रामनगर (रामकुल राणा के घर के पास) 200 फीट, वार्ड 24 गैस गोदाम (लक्ष्मी रविदास के घर के पास) 200 फीट, वार्ड 19 ताला फैक्ट्री से विजय यादव के घर तक 500 फीट, वार्ड 19 सुभाष चौक (अशोक यादव) 200 फीट, वार्ड 18 मलेरिया गली (भोला सैलून के पास) 200 फीट, वार्ड 18 शाही होटल के पास 150 फीट, वार्ड 18 चांदसी मोड़ के पास 40 फीट, वार्ड 17 कब्रिस्तान गली (भुईयां टोली), मस्जिद रोड (मटनी गली) की सफाई प्रगति पर है. वहीं वार्ड 26 निवर्तमान पार्षद मनीष चौधरी के घर के पास, वैशाली प्रेस गली, वार्ड 27 पानी टंकी रोड, कनभट (रोटरी अस्पताल के पास) कार्य प्रगति पर है. अभियान में सफाई निरीक्षक राजू राम के अलावा सभी सफाई कर्मी लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है