बारिश से ध्वस्त हुआ कच्चा मकान, बढ़ी परेशानी

बारिश से बच्छेडीह पंचायत स्थित ग्राम कुसमई नवलशाही निवासी मीना देवी (पति- लालधारी साव) का मिट्टी से बना खपरैल मकान ध्वस्त हो गया.

By ANUJ SINGH | August 7, 2025 8:48 PM

डोमचांच. लगातार हो रही बारिश से बच्छेडीह पंचायत स्थित ग्राम कुसमई नवलशाही निवासी मीना देवी (पति- लालधारी साव) का मिट्टी से बना खपरैल मकान ध्वस्त हो गया. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घर गिरने से परिवार के समक्ष परेशानी बढ़ गयी है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से अबुआ आवास की मांग की है. वहीं स्थानीय मुखिया वीणा देवी ने जांच के उपरांत उचित मुआवजा दिलाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है