अपने कार्यों को परिवार तक पहुंचाना ही आचार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका
प्रशिक्षण वर्ग में पंचमुखी योजना पर चर्चा
प्रशिक्षण वर्ग में पंचमुखी योजना पर चर्चा कोडरमा. एकल अभियान का पांच दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग जारी है. प्रशिक्षण के चौथे दिन के चतुर्थ सत्र में अंचल प्राथमिक शिक्षा अध्यक्ष कुंज बिहारी त्रिवेदी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर आचार्यों के बीच अपने महत्वपूर्ण विषय को विस्तार से रखा. उन्होंने एकल की पंचमुखी योजना पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि क से कहानी, ख से खेल, ग से गीत, घ से घर-घर संपर्क के माध्यम से अपने कार्यों को प्रत्येक परिवार तक पहुंचाना ही आचार्यों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि एकल विद्यालय के माध्यम से बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा देना तथा सेवा के माध्यम से सशक्त, शिक्षित, सामर्थ्यवान और स्वस्थ समाज का निर्माण करना ही हम सभी का प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए. सत्र का संचालन करने हेतु प्रशिक्षक जीतलाल हांसदा (संभाग उत्तर झारखंड अभियान प्रमुख), नरेंद्र प्रसाद (संभाग गतिविधि प्रमुख), दिनेश कुमार महतो (भाग प्रशिक्षण प्रमुख, धनबाद), रामनिवास पांडेय (अंचल अभियान प्रमुख, कोडरमा), अरविंद कुमार (अंचल प्रशिक्षण प्रमुख, कोडरमा), नंदन ठाकुर (अंचल गतिविधि प्रमुख), दीपक कुमार (अंचल कार्यालय प्रमुख) उपस्थित थे. साथ ही संच प्रशिक्षक भारती देवी, नीलम कुमारी और संजू कुमारी भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं, जिन्होंने कोडरमा अंचल के 43 ग्रामों से आये आचार्यों को प्रशिक्षण दिया. उक्त जानकारी अंचल प्रशिक्षण प्रमुख अरविंद कुमार ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
