मृत व्यक्ति की हुई शिनाख्त, घायलों का चल रहा है इलाज
रविवार की देर रात टैंकर व ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में जान गंवानेवाले व्यक्ति की पहचान छोटेलाल के रूप में हुई है.
कोडरमा बाजार. तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास रविवार की देर रात टैंकर व ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में जान गंवानेवाले व्यक्ति की पहचान छोटेलाल के रूप में हुई है. वहीं घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में जयनगर निवासी बाले मियां (55) पिता-गुलाम मियां, कारू मियां (60) व गोपी मोदी (25) पिता-रामा मोदी के रूप में की गयी है. ज्ञात हो कि रांची-पटना मुख्य मार्ग के रेलवे ओवरब्रिज बाईपास में बीती देर रात टैंकर और ट्रैक्टर की टक्कर के बाद धान लदे ट्रैक्टर के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
