कच्ची सड़क की स्थिति व पानी संकट से बढ़ी परेशानी
प्रखंड के ढाब पंचायत के वार्ड नंबर दो में लंबे समय से कच्ची सड़क की स्थिति नहीं सुधरी है.
डोमचांच. प्रखंड के ढाब पंचायत के वार्ड नंबर दो में लंबे समय से कच्ची सड़क की स्थिति नहीं सुधरी है. आज भी लोग इस सड़क से किसी तरह आवागमन करते हैं. वहीं इलाके में पानी का भी संकट है. नल जल योजना भी कारगर नहीं है. बच्चों के पढ़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र की जरूरत है. हालांकि समस्याओं के बीच दूसरी ओर स्थानीय महिलाओं में राज्य सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना की राशि मिलने की खुशी है. महिलाओं को उम्मीद है कि सरकार इस इलाके की समस्या का समाधान जल्द करायेगी. गांव में आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने खुलकर अपनी बातें रखी. इस दौरान ज्यादातर महिलाओं ने झारखंड सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलनेवाली राशि पर खुशी व्यक्त की. वार्ड नंबर दो में व्याप्त समस्याओं को भी रखा. लोगों ने कहा कि बरसात के दिनों में आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां कच्ची सड़क गड्ढे में तब्दील है. इस वार्ड में दो चापानल है, लेकिन एक चापानल से गंदा पानी निकलता है. पंचायत के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए डोमचांच अथवा कोडरमा जाना पड़ता है.
वर्जन:::
मंईयां सम्मान योजना मेरे लिए वरदान है. इससे मुझे अपने बच्चों की पढ़ाई और इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है. मैं अपने परिवार की जरूरतें पूरी कर पा रही हूं. आत्मनिर्भर महसूस कर रही हूं. उम्मीद है कि सरकार हमारी अन्य समस्याओं पर भी ध्यान देगी.
हमारे वार्ड में बरसात के दिनों में आने-जाने में काफी परेशानी होती है. राज्य की हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना शुरू कर हम जैसी गरीब महिलाओं को राहत दी है. योजना की राशि अपने बच्चों की पढ़ाई में खर्च कर रही हूं. हालांकि क्षेत्र का विकास भी जरूरी है.
बचिया देवीमंईयां सम्मान योजना से मुझे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में मदद मिली है. मैं अपने बच्चों की शिक्षा और राशन खरीदने एवं अन्य जरूरतों को पूरा कर पा रही हूं. सरकार गांव की समस्याओं पर भी ध्यान दे, ताकि बुनियादी सुविधाएं सभी को मिल सके.
रेखा देवी
हेमंत सरकार ने महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रु देकर सम्मान देने का काम किया है. इस योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. मैं सरकार का आभार व्यक्त करता हूं. गांव में बुनियादी समस्याओं का भी समाधान होना चाहिये. कृष्णा कुमारहमारे वार्ड में एक आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की जरूरत है, ताकि यहां के बच्चों को दूर नहीं जाना पड़े. वार्ड में सड़क पूरी तरह जर्जर है. इससे आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरकार बुनियादी समस्याओं पर ध्यान दे, ताकि लोगों को राहत मिले.
नुनूलाल भुइयां
ढाब पंचायत के वार्ड नंबर दो की स्थिति नहीं बदली है. नल जल योजना से पानी ठीक से नहीं मिलता है. चापानल तो है, मगर पीने के लायक नहीं है. शासन प्रशासन को हमारी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिये. बरसात में समस्या और अधिक गंभीर हो जाती है. पप्पू भुइयांडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
