रुद्राभिषेक, शृंगार व भजन संध्या से भक्तिमय हुआ मंदिर परिसर

हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.

By DEEPESH KUMAR | May 24, 2025 8:24 PM

हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ में 1008 आहुतियों से हुआ पूजन झुमरीतिलैया. पंचदेव हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर ताराटांड़ में चल रहे श्री श्री 1008 शिव परिवार एवं रामदरबार हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. महायज्ञ के छठे दिन यज्ञशाला में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन में 1008 आहुतियां अर्पित की गयीं. आचार्य बसंत शास्त्री की देखरेख में भक्तों ने आहूति प्रदान की. 51 किलो दूध से बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर भव्य शृंगार किया गया. शिव परिवार व बजरंगबली की आराधना करते हुए श्रद्धालु झूमते रहे. मौके पर मुख्य यजमान नीला नरेंद्र कुमार सिन्हा, ज्योति संतोष शर्मा, सुजाता देवी, सुजाता सीताराम केसरी, सरिता छोटेलाल ठाकुर, कंचन लवकुश शर्मा, पूजा अमित कुमार, पूजा अनुज कुमार, स्वीटी राकेश पांडेय सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे. सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सुखदेव दास महाराज के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है. शुक्रवार की रात्रि में अयोध्या धाम से आयीं प्रज्ञा शुक्ला ने अपने प्रवचन में कहा कि मानव जीवन सर्वोत्तम है. उन्होंने धर्म और संस्कृति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों से जीवन में धार्मिक चेतना लाने की अपील की रविवार को भंडारा, कन्या पूजन और ब्राह्मण भोज के साथ महायज्ञ का समापन होगा. मौके पर उदय सोनी, विनोद बजाज, कवि अग्निहोत्री, सुरेश प्रताप सिंह, शंभू वर्मा, संतोष कुमार मोतीलाल, राजू वर्मा, मंटू वर्मा, गणेश स्वर्णकार, मिलन साहू, सुधीर सेठ, राजेंद्र वर्मा, रवि केडिया, चंद्रशेखर जोशी, प्रदीप केडिया, सौरभ कुमार, मनोज गुप्ता, राजा चौरसिया, मुन्ना भदानी, अरविंद चौधरी, नवीन सिन्हा, गौरव कुमार, कारू यादव, भोला सिंह, गुड्डू चंद्रवंशी, रीता लोहानी, मीरा सिंह, सुजाता केसरी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है