झंडा चौक के पास से युवक का शव बरामद

शहर के झंडा चौक के पास शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ.

By ANUJ SINGH | September 12, 2025 9:11 PM

झुमरीतिलैया. शहर के झंडा चौक के पास शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान मिर्जापुर (यूपी) के धर्मपुर जनपद निवासी युदू चौहान (26) पिता-स्व दिलमन चौहान के रूप में की गयी. मृतक शहर में पेड़-पौधा, फुल एवं फल आदि की बिक्री किया करता था. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इससे पहले शव पड़े होने की सूचना पर तिलैया पुलिस पहुंची और कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. मृतक के मित्र सूरज ने बताया कि वह रात में कोडरमा स्टेशन पर सोता था. सूरज के अनुसार युदु को शराब पीने की लत थी. गुरुवार रात भी वह शराब के नशे में था. संभवतः अधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है