समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य व जागरूकता पहुंचाना उद्देश्य
ज्ञान विज्ञान समिति का नौंवा वार्षिक जिला सम्मेलन एमआर ग्लोबल स्कूल चाराडीह में हुआ.
कोडरमा. ज्ञान विज्ञान समिति का नौंवा वार्षिक जिला सम्मेलन एमआर ग्लोबल स्कूल चाराडीह में हुआ. इसकी शुरुआत दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी. जिला सचिव जयप्रकाश यादव, प्रखंड सचिव राजेंद्र कुमार, राजेश पासवान, चंद्रदेव साव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उद्घाटन राज्य कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी असीम सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि समिति हमेशा से वैज्ञानिक दृष्टिकोण, सामाजिक न्याय व शिक्षा के क्षेत्र मेंं जन जागरण का काम करते रही है. सम्मेलन समाज में परिवर्तन की दिशा में उठाया गया कदम है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाज को शिक्षा, भाईचारा की सबसे अधिक आवश्यकता है. जिलाध्यक्ष रामरतन अवध्या ने कहा कि सम्मेलन हमारी एकता, सामाजिक एवं सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है. हमारा उद्देश्य सिर्फ संगठन चलाना नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा, स्वास्थ्य विज्ञान व जागरूकता की रौशनी पहुंचाना है.आगामी दिनों में सभी प्रखंडों में विज्ञान प्रदर्शनी, बाल मेला और सामाजिक जागरूकता अभियान का आयोजन होगा. सम्मेलन को कैलाश रजक, प्रकाश चंद्र, रेखा देवी, पिंकी कुमारी, दिनेश रविदास, विनोद यादव ने भी संबोधित किया. सम्मेलन के दौरान 21 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया. इसके तहत अध्यक्ष पुन: रामरतन अवध्या, सचिव अनिल पासवान, सह सचिव वृंदा देवी बनायी गयी. धन्यवाद ज्ञापन कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष शिल्पी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
