पंचायतों में बना दिया तहसील कचहरी, पर नहीं खुलता ताला

सरकार के आदेश पर प्रखंड के कई पंचायतों में तहसील कचहरी बनायी गयी है़

By DEEPAK | April 21, 2025 10:20 PM

प्रतिनिधि, डोमचांच सरकार के आदेश पर प्रखंड के कई पंचायतों में तहसील कचहरी बनायी गयी है़ तहसील कचहरी बनाने का उद्देश्य था कि यहां सरकारी कर्मचारी उपस्थित होकर आम लोगों का काम आसानी से कर सकें, लेकिन यह उद्देश्य कई जगहों पर पूरा होता नहीं दिख रहा है़ तहसील कचहरी का निर्माण नागरिक सेवाओं के लिए किया गया था, पर प्रखंड के ढाब, कुंडी धनवार व डोमचांच वार्ड नंबर नौ में बना तहसील कचहरी कई वर्षों से बंद पड़ा है. कुंडी धनवार और ढाब में बना तहसील कचहरी दो मंजिला है. ढाब निवासी व समाजसेवी अशोक यादव ने बताया कि ढाब में गत आठ वर्ष पहले तहसील कचहरी बना, लेकिन आज तक कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा़ कर्मचारी के नहीं आने से जमीन से जुड़ा कई मामला लंबित है. उन्होंने बताया कि अगर इस तहसील कचहरी में कर्मचारी बैठते, तो ढाब और बंगाखलार पंचायत के लोगों को जमीन से संबंधित कार्यों में सुविधा होती. इधर, डोमचांच के वार्ड नंबर नौ में बना तहसील कचहरी जर्जर हो चुका है. भवन पर लिखा गया तहसील कचहरी ठीक से दिखाई भी नहीं देता है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि जनता का काम क्या होगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है