डीएवी में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, कई कार्यक्रम
डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया.
कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों ने डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की. इसके उपरांत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. स्नेहा एवं समूह ने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए “धन्यवाद नृत्य” प्रस्तुत किये. वंशिका और समूह ने गुरु वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. उत्कर्ष और अर्नव समूह ने “वी लव यू टीचर” गीत प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. शिक्षक दिवस के अवसर पर ज्ञानवर्धन हेतु प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. संचालन छात्र अरुणेश रंजन ने किया. इसी क्रम में शौर्य छात्र प्रताप सिंह ने गुरु के महत्व को बताया. विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने छात्रों को शिक्षक दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि बच्चों का भविष्य गढ़ते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमार सतीश सिंह, मनोज कुमार सिंह, जयदेव आचार्य, राय राकेश, चांदनी दुबे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
