आरपीवाई बीएड कॉलेज में टीचर ओरिएंटेशन कार्यक्रम

टीचर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व किया गया

By VIKASH NATH | November 5, 2025 6:07 PM

कोडरमा. रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को महाविद्यालय के एकेडमिक करिकुलम प्लानिंग एवं डेवलपमेन्ट सेल व आइक्युएसी के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय टीचर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व किया गया. कार्यक्रम का मुख्य विषय विभावि का दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम था. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार व सहायक प्राध्यापकों द्वारा संयुक्त रूप से किया. प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने दो वर्षीय बीएड के नए पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर प्रशिक्षुओं को पढ़ाने, सही-सही जानकारी देने के साथ प्राध्यापकों को भी अपने आप को समय दर समय अपडेट रहने की बात कही. इसके बाद डॉ. संजीव कुमार ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत किये गये बीएड पाठ्यक्रम को विस्तारपूर्वक बताया. अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र चला जिसमें शिक्षकों ने अपने-अपने अनुसार प्रश्न किया जिसका उन्हें उत्तर मिला. मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक विनोद यादव ने किया. सीए परीक्षा में आकाश ने सफलता हासिल की झुमरीतिलैया. शिक्षा के क्षेत्र में झुमरी तिलैया ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. शहर के युवा आकाश जोशी (पिता स्व. सुरेन्द्र जोशी) एवं माता सुनीता जोशी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे झुमरी तिलैया का मान बढ़ाया है. आकाश ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित परीक्षा को कोलकाता सेंटर से पास किया है. सीए परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जिसमें सफलता हासिल करना किसी भी विद्यार्थी के लिए गौरव की बात होती है. अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए आकाश ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय मैं अपने कठिन परिश्रम, माता-पिता और परिवार के सदस्यों के आशीर्वाद, शिक्षकों के मार्गदर्शन और दोस्तों के सहयोग को देता हूं. उचित समय प्रबंधन, निरंतर अभ्यास और लक्ष्य पर फोकस ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की. आकाश की इस सफलता पर जोशी परिवार में खुशी की लहर है. मोहल्ले, समाज और शिक्षण जगत के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है