छात्रों ने फायर स्टेशन का किया शैक्षणिक भ्रमण

शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्राचार्य पंकज सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित दमकल विभाग कार्यालय पहुंचा.

By ANUJ SINGH | November 29, 2025 8:52 PM

कोडरमा बाजार. लरियाडीह स्थित ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का एक दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्राचार्य पंकज सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित दमकल विभाग कार्यालय पहुंचा. वहां दमकल विभाग के पदाधिकारियों से अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी. छात्र-छात्राओं की टीम ने दमकल विभाग में उपलब्ध अग्नि सुरक्षा से संबंधित विभिन्न उपकरणों और मशीनों का मुआयना किया. आग लगने के आपात स्थित से निपटने के लिए विभिन्न उपायों की जानकारी ली. दमकल विभाग के पदाधिकारी विमन चंद्र मांझी ने छात्र-छात्राओं को आग लगने के विभिन्न कारणों और उस पर नियंत्रण के तरीके आदि की जानकारी दी. शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने फायर टेंडर, हाइ प्रेशर पाइप, सेफ्टी किट, गैस कटिंग टूल, लाइव रेस्क्यू डेमो की जानकारी ली. प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों में आग लगने की स्थित में उससे निपटने की क्षमता में वृद्धि होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है