अनुशासन और टीम भावना से जोड़ने का सशक्त प्रयास है खेल
सांसद खेल महोत्सव का आगाज 23 सितंबर से 25 दिसंबर तक कोडरमा में होगा.
झुमरीतिलैया. सांसद खेल महोत्सव का आगाज 23 सितंबर से 25 दिसंबर तक कोडरमा में होगा. यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “खेलो इंडिया” और “फिट इंडिया” अभियान के तहत होगा. उक्त बातें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कही. स्थानीय ग्रैंड सूर्या होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि युवाओं को फिटनेस, अनुशासन और टीम भावना से जोड़ने का एक सशक्त प्रयास है. यह ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का मंच होगा. महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में छिपी खेल प्रतिभा की पहचान और प्रोत्साहन देना, अनुशासन, टीम भावना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अवसर उपलब्ध कराना, पारंपरिक और आधुनिक खेलों का संगम प्रस्तुत कर खेल संस्कृति को बढ़ावा देना होगा. महोत्सव में फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबुल टेनिस, शतरंज, एथलेटिक्स जैसे खेलों के साथ-साथ लगोरी (सत्तूलिया/सात पत्थर) जैसे पारंपरिक खेलों को भी जोड़ा गया है. मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बरकट्टा विधायक अमित कुमार यादव व अन्य ने सांसद खेल प्रतियोगिता का पोस्टर भी विमोचन किया. प्रतियोगिता की तिथि तय: फुटबॉल टूर्नामेंट 23 सितंबर से 25 अक्टूबर तक सीएम हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड डोमचांच, फुटबॉल टूर्नामेंट तीन अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक बरकट्ठा स्टेडियम अडवार, खो-खो 06 से 18 अक्टूबर तक सीएच स्कूल झुमरी तिलैया, लगोरी/सत्तूलिया (सात पत्थर) 06 से 18 अक्टूबर सीएच स्कूल झुमरी तिलैया, कबड्डी 06 से 18 अक्टूबर तक सीएच स्कूल झुमरी तिलैया, बैडमिंटन 01 से 04 नवंबर तक इंडोर स्टेडियम गिरिडीह, टेबल टेनिस 09 नवंबर तक इंडोर स्टेडियम गिरिडीह, वॉलीबॉल 06 से 10 नवंबर तक केवीएस गिरिडीह (पिंडाटांड़ पंचायत), शतरंज 10 से 15 नवंबर तक इंडोर स्टेडियम, गिरिडीह, एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड) 10 से 15 नवंबर तक केवीएस गिरिडीह (पिंडाटांड़ पंचायत) में आयोजित होगा. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी, मुकेश जालान, देवनाथ राणा, मनोज कुमार झुन्नु, चन्द्रशेखर जोशी, राजेश सिंह, अरशद खान, कृष्णा ब्रहपुरिया, राजकुमार यादव, रामदेव मोदी, ईश्वर मोदी, रवि यादव, विजय राय, नरेंद्र पाल, पप्पू पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
