आध्यात्मिक ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन, उमड़े भक्त
संत कबीर के अनुयायियों की ओर से आध्यात्मिक ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया.
डोमचांच. प्रखंड के ढाब रोड स्थित देवी मंडप धर्मशाला में संत कबीर के अनुयायियों की ओर से आध्यात्मिक ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता संत कबीर राष्ट्र निर्माण संघ के अध्यक्ष स्वामी रणजीत साहेब थे. उन्होंने कहा कि किसी भी इंसान का भाग्य कोई भगवान नहीं बनाता है. वह अपने कर्म से अपना भाग्य बनाता है. इंसान को अपने कर्म अच्छे रखने चाहिए. छत्तीसगढ़ से आयी साध्वी शिखा साहेब जी ने कहा कि इस धरती पर मनुष्य भगवान की तलाश में दर दर भटक रहा है, मंदिर-मंदिर भटक रहा है, परंतु जिसे वह मंदिर में तलाश कर रहा है वह मनुष्य के हृदय में विराजमान है. इंसान को अपने अंदर के झरोखे से झांकने की जरूरत है. सत्संग सभा में डोमचांच के अलावे गया, गिरिडीह, अन्य क्षेत्र से लोग शामिल हुए. मौके पर कौशल्या दासी, उर्मिला कुमारी, अशोक साहेब, गणेश साहेब, अर्जुन साहेब, कुंती साहेब, सहित कबीर पंथ के सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजदू थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
