मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष जागरूकता अभियान
मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ मंगलवार को कोडरमा जिला में किया गया.
कोडरमा. राज्य सरकार की ओर से 10 से 26 जून तक प्रस्तावित राज्यव्यापी निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ मंगलवार को कोडरमा जिला में किया गया. मौके पर समाहरणालय परिसर में डीसी ऋतुराज ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नशामुक्ति की शपथ दिलायी. उन्होंने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत करायेगा. डीसी ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उसके भविष्य, परिवार एवं समाज को भी प्रभावित करता है. इससे मानसिक और शारीरिक समस्याएं उत्पन्न होती है. जिला प्रशासन इस दिशा में सतत प्रयासरत है और समाज के हर वर्ग से सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने आमलोगों से अभियान में भाग लेने की अपील की. डीसी ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नशामुक्त भारत बनाने की शपथ दिलायी. डीसी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों, विशेषकर युवाओं को नशे की लत से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति संवेदनशील बनाना एवं नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना है. मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
