बीआर इंटरनेशनल में विशेष सम्मान समारोह

बीआर इंटरनेशनल में विशेष सम्मान समारोह

By Akarsh Aniket | November 19, 2025 10:28 PM

कोडरमा बाजार. सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालय सीबीएसइ साइंस एक्ज़िबिशन में बीआर इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों नमन कुमार व हिमांशु कुमार ने अपने नवाचार और वैज्ञानिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान हासिल किया. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में विशेष सम्मान समारोह एवं एसेंबली का आयोजन किया. जहां विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडल, उनकी रचनात्मक सोच और अनुसंधान क्षमता की सर्वत्र प्रशंसा की. विद्यालय के निदेशक ओपी राय ने छात्रों, अभिभावकों और मार्गदर्शक शिक्षक विकास कुमार एवं सभी विज्ञान के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि स्कूल के शैक्षणिक स्तर और बच्चों की मेहनत का प्रमाण है. बीआर इंटरनेशनल स्कूल की यह सफलता जिले के लिए गौरव की बात है. मौके पर विद्यालय के उपप्राचार्य नवल किशोर, प्रशासक सुनील कुमार, शिवम सिंह, रॉकी कुमार, नागेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, लक्ष्मी संध्या, इंद्रमणि समेत सभी शिक्षक व बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है