5.262 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

कोडरमा स्टेशन पर सामान की चेकिंग की जा रही थी

By DEEPESH KUMAR | May 23, 2025 9:32 PM

सजगता. कोडरमा स्टेशन पर सामान की चेकिंग की जा रही थी झुमरीतिलैया. आरपीएफ कोडरमा ने 5.262 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है़ तस्कर की पहचान 27 वर्षीय संतोष कुमार (पिता फुलेसर यादव, निवासी चतुरे खाप, थाना आमस, जिला गया, बिहार) के रूप में हुई है़ बताया जाता है कि इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की शाम करीब सात बजे सउनि ओम प्रकाश सिंह, प्रधान आरक्षी अजय कुमार सिंह व आरक्षी/जितेंद्र कुमार कोडरमा स्टेशन पर प्रतिबंधित सामान की चेकिंग कर रहे थे़ इस दौरान प्लेटफार्म संख्या चार पर एक व्यक्ति को पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा गया़ पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पहचान बतायी. उसके पास से बैग में पांच पैकेट प्रतिबंधित मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ़ आरोपी ने बताया कि वह कोडरमा रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 13151 अप पकड़ कर गया जाने वाला था़ बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 52500 रुपये है़ बरामद गांजा व गिरफ्तार आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी कोडरमा को सौंप दिया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है