श्याम बाबा तेरे पास आये हैं चरणों में अरदास लाये हैं..

बाबा श्याम की तस्वीर स्थापित की गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 2:13 PM

झुमरीतिलैया. श्री सत्यनारायण मंदिर में मंगलवार की रात्रि खाटूधाम राजस्थान से लायी गयी बाबा श्याम की तस्वीर स्थापित की गयी. इस दौरान पंडित नवल किशोर पांडेय ने पूजा अर्चना करायी़ इसमें यजमान के रूप में अविनाश कपसीमे शामिल हुए़ इस अवसर पर ताली कीर्तन का आयोजन किया गया़ मौके पर गली गली ऐलान होना चाहिए हर मंदिर में श्याम होना चाहिए…, श्याम बाबा तेरे पास आये हैं चरणों में अरदास लाये हैं… जैसे भजनों पर श्रद्धालु भक्त झूमते रहे़ कार्यक्रम में रणधीर कपसीमे, विकास अठघरा, शिव शंकर प्रसाद छोटू, विकास वैश्यकियार, जोशी कुमार, पप्पू सिंह, उत्सर्ग भदानी, पंकज तर्वे, प्रियांशु कंधवे, आशीष मोदी, उतकर्ष भदानी, विनोद चौरसिया आदि मौजूद थे़ वहीं दूसरी ओर खाटू से लौटे भक्तों ने बताया कि कोडरमा से 15 भक्तों ने रिंगस से खाटू के लिए 18 किलोमीटर की निशान यात्रा निकाली़ इसमें संगीता जेठवा, प्रियंका ओझा, रानी कालरा, सीमा सहल, मधु सिंह मुख्य रूप से शामिल हुईं. अजमेर सियालदाह से लौटे श्रद्धालु भक्तों का जत्था भी भजन-कीर्तन करते हुए कोडरमा पहुंचा़ इसमें आठ वर्षीय बालिका सरिया हजारीबाग रोड की साचु सोनी ने मीठे रस से भरोरी राधा रानी लागे… भजन प्रस्तुत कर भक्तों को खूब झूमाया़ इधर, मंगलवार की रात्रि में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर महाराणा प्रताप चौक के समीप बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार के साथ भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया़ इसमें कई गायकों ने बाबा श्याम, बाबा भोलेनाथ शंकर, वीर हनुमान, माता दुर्गा सहित विभिन्न देवी- देवताओं पर आधारित भजन प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन गिरधारी सोमानी ने किया़ श्याम स्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ़ 25 को श्याम शरण में आजा रे, 28 को सावरे की सखियों द्वारा भजन कार्यक्रम बाबा श्याम का गुणगान को लेकर शहर में कई धार्मिक संगठन संचालित हो रहे हैं. इसमें श्याम मित्र मंडल 17 वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को मंदिर और निवास स्थलों पर भजन कार्यक्रम आयोजित करता है़ वहीं श्याम शरण में आजा रे का 26वां अरदास कीर्तन 25 मई को अड्डी बंगला रोड दुर्गा मंडप के समीप पप्पू जोशी, नीतू जोशी के निवास स्थल पर ज्योत के साथ आयोजित किया जायेगा़ यह जानकारी रवि दाहिमा व पप्पू सिंह ने संयुक्त रूप से दी़ वहीं 28 मई को सांवरे की सखियों द्वारा अनुराधा गुप्ता के निवास स्थल पर भजनों का कार्यक्रम होगा़ यह जानकारी सीमा सहल व पायल जोशी ने संयुक्त रूप से दी़ उल्लेखनीय है कि चले श्याम बाबा की भक्ति में श्याम निशान महिला मंडल द्वारा प्रत्येक माह के एकादशी में दुर्गा मंदिर झंडा चौक से निशान यात्रा निकाली जाती है़ इसकी शुरुआत सवा दो साल पहले सात सदस्यों के साथ शुरू हुई़ आज इसमें 35 से 40 श्रद्धालु भक्त शामिल होते हैं. इसकी शुरुआत कृतिका मोदी, पिंकी खेतान, प्रीति केडिया, ज्योति शेखावत, पूनम सहल, मूली शर्मा व मधु शर्मा द्वारा की गयी. मंदिर के महावीर खेतान ने बताया कि बाबा का अलौकिक शृंगार के साथ बारस की ज्योत भी ली जाती है़ आयुष पोद्दार ने बताया कि पिछले 50 वर्ष से अधिक समय से प्रत्येक साल मंदिर में वार्षिक उत्सव फागुन महोत्सव मनाया जाता है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version