श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ शुरू

प्रखंड के पथलडीहा पंचायत में रविवार को श्री श्री 108 सप्ताह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ एवं एकादशी व्रतोद्यापन का शुभारंभ भक्तिमय माहौल में हुआ.

By VIKASH NATH | October 26, 2025 7:56 PM

पथलडीहा में श्री श्री 108 सप्ताह एवं एकादशी व्रतोद्यापन की भव्य शुरुआत। 26कोडपी 2 मौके पर महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज व अन्य. प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. प्रखंड के पथलडीहा पंचायत में रविवार को श्री श्री 108 सप्ताह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ एवं एकादशी व्रतोद्यापन का शुभारंभ भक्तिमय माहौल में हुआ. पथलडीहा निवासी कामदेव सिंह के पूरे परिवार की ओर से इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत ढोल-नगाड़ों और बैंजू के साथ भव्य कलश यात्रा से हुई. जिसमें सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुईं. कलश यात्रा का उदघाटन ध्वजाधारी के महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने फीता काटकर किया. मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सदानंद यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम लखन सिंह, भाजपा नेता रामचंद्र सिंह, मरकच्चो प्रमुख विजय सिंह, पवन कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख विजय कुमार सिंह, भाजपा कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश सिंह, मिथिलेश सिंह, सकलदेव सिंह, कपिलदेव सिंह, गया प्रसाद सिंह, नारायण सिंह, मंटू सिंह, मनोहर राणा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अरुण कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे. 27 से 31 अक्तूबर तक प्रतिदिन मंडप पूजन, वेदी पूजन, आंवला पूजन, एकादशी महामात्य पाठ, भागवत पारायण, संध्या आरती एवं सायं 7 बजे से कथा प्रवचन होगा. 1 नवंबर से भागवत पाठ समापन, रथ यात्रा, नगर भ्रमण, व्रतोद्यापन पूजा, तुलसी विवाह एवं जागरण, 2 नवंबर को हवन पूर्णाहुति, शय्यादान, ब्राह्मण कुटुम्बादि भोजन एवं भव्य भंडारा दोपहर 3 बजे से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है