गुमो में स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन
वार्ड 20 के गुमो में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य संजय पांडेय ने स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया.
झुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 20 के गुमो में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य संजय पांडेय ने स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत हैं. महिलाएं स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत होकर समाज में अपनी अहम भूमिका निभा सकेंगी. यहां महिलाओं को सिलाई, ब्यूटीशियन, अगरबत्ती बनाने, साबुन पैकिंग, सर्फ, पतल, बांस की टोकरी व डाला बनाने के प्रशिक्षण दिये जायेंगे. संचालन कीर्तन सिंह ने किया. मौके पर प्रवीण सिंह, सुनील सिंह, नीलम सिंह, सोनू कुमारी, कविता शर्मा, आशा शर्मा, गायत्री शर्मा, बबीता शर्मा, पिंकी कुमारी, गिरजा देवी, नीलम देवी, कविता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
