शिक्षक संघ की बैठक, धनंजय बने कार्यकारी अध्यक्ष
सिविल सेवा में चयन होने की वजह से पंकज कुमार ने अपने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया.
कोडरमा. झारखंड 2 शिक्षक संघ कोडरमा जिला इकाई की बैठक सीएच प्लस टू स्कूल झुमरीतिलैया में हुई. अध्यक्षता वर्तमान अध्यक्ष पंकज कुमार ने की. बैठक में संघ के वर्तमान अध्यक्ष पंकज कुमार का झारखंड सिविल सेवा में चयन होने पर सभी ने स्वागत किया. सिविल सेवा में चयन होने की वजह से पंकज कुमार ने अपने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया. इसके बाद संघ के कार्यों को संचालित करने के लिए सर्वसम्मति से वरीय शिक्षक धनंजय उपाध्याय को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. बैठक में जिले के कुछ शिक्षकों का वेतन बंद करने, आकस्मिक अवकाश एवं विशेष अवकाश बंद करने का विरोध किया गया. साथ ही राज्य नेतृत्व से बात कर उचित फोरम पर मुद्दा उठाने पर सहमति बनी. बोर्ड परीक्षा में जिले का परिणाम शत प्रतिशत हो और कोडरमा राज्य भर में अव्वल रहे, इसे लेकर रणनीति तैयार की गयी. बैठक में सचिव पंकज कुमार, कृष्णकांत तिवारी, मनोज कुमार, ज्योति कुमारी, अनुपमा सिंह, सनोज यादव, पवन कुमार, अमित कुमार, सुरेश कुश्वाहा व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
