profilePicture

कोडरमा में शिक्षा काे और बेहतर बनाने का संकल्प

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन कोडरमा जिला की बैठक होटल शगुन एंड बैंक्वेट में जिलाध्यक्ष डॉ बीएनपी वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई़

By PRAVEEN | April 14, 2025 10:39 PM
an image

कोडरमा. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन कोडरमा जिला की बैठक होटल शगुन एंड बैंक्वेट में जिलाध्यक्ष डॉ बीएनपी वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई़ मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर झारखंड सरकार राज्य में संचालित निजी विद्यालयों को आरटीइ 2019 नियमावली में संशोधन कर मान्यता देती है, तो राज्य में निजी विद्यालयों द्वारा 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा सकेगी़ वहीं संचालकों ने कोडरमा जिला की शिक्षा को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण बनाने में अपना योगदान निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की बात कही़ सभी निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए समय-समय पर जिले में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित करने की बात कही गयी. बैठक में सभी प्रखंडों से निजी विद्यालयों के संचालकों को जिला पदाधिकारी द्वारा कार्य कुशलता के लिए सम्मानित किया गया़ इस अवसर पर दीपक कुमार, सचिव तौफीक हुसैन, कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार वर्णवाल, प्रखंड सचिव दीपक कुमार, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, महासचिव अभय सिंह, अजय कुमार (प्रखंड अध्यक्ष सतगांवा), नीलकंठ वर्णवाल (प्रखंड सचिव जयनगर), महावीर प्रसाद वर्मा (प्रखंड अध्यक्ष मरकच्चो), रंजीत पांडेय (प्रखंड अध्यक्ष चंदवारा), भुनेश्वर यादव, जयप्रकाश मेहता (प्रखंड अध्यक्ष डोमचांच), यतेंद्र शर्मा, दीपक कुमार, पल्लव वर्णवाल, भुनेश्वर यादव, आरिफ अंसारी, शीतल शर्मा, अनिल दास, दिलीप वर्णवाल व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version