रिफाइन लोड टैंकर पलटा, तेल लूटने में मशगूल रहे ग्रामीण

कोडरमा थाना क्षेत्र के नौवां माइल घाटी के समीप हादसा

By DEEPESH KUMAR | May 24, 2025 8:34 PM

कोडरमा थाना क्षेत्र के नौवां माइल घाटी के समीप हादसा कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवां माइल घाटी के समीप शनिवार की सुबह रिफाइन तेल लोड टैंकर पलट गया, जिससे रांची-पटना मुख्य मार्ग कुछ देर के लिए जाम हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, रिफाइन तेल लोड टैंकर पश्चिम बंगाल से कोडरमा होते हुए बिहार जा रहा था. नौवां माइल घाटी के समीप पहुंचते ही टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक और खलासी बाल-बाल बचे. टैंकर पलटते ही रिफाइन तेल सड़क पर बहने लगे, जिससे सड़क पर फिसलन हो गया. सड़क पर फिसलन होने के कारण कई छोटी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण घरों से बाल्टी, डब्बा समेत अन्य बर्तन लेकर घटनास्थल पहुंचे और तेल भरने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार दल बल के साथ पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को सड़क से हटाया, तब जाकर यातायात सामान्य हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है