कोहरे की वजह से रेलवे ने कुछ ट्रेनों को किया निरस्त

03312 चंडीगढ़- धनबाद स्पेशल 25 दिसंबर से 15 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी

By DEEPESH KUMAR | December 20, 2025 10:03 PM

कोडरमा. घने कोहरे को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों के परिचालन को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल के अनुसार, 03309 धनबाद-दिल्ली स्पेशल 23 दिसंबर से 13 जनवरी 2026 तक, 03310 दिल्ली- धनबाद स्पेशल 24 दिसंबर से 14 जनवरी 2026 तक, 03311 धनबाद- चंडीगढ़ स्पेशल 23 दिसंबर से 13 जनवरी 2026 तक व 03312 चंडीगढ़- धनबाद स्पेशल 25 दिसंबर से 15 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.

दूसरे दिन भी छाया रहा कोहरा

जयनगर. प्रखंड में दूसरे दिन भी कोहरा और कड़ाके की ठंड का असर रहा. लोग जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से राहत लेते नजर आ आये. परसाबाद भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विजय यादव ने प्रशासन से आग्रह किया है कि परसाबाद, तेतरोन, पिपचो बाजार, जयनगर पेठियाबागी चौक, हीरोडीह बाजार सहित सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था करने की जरूरत है, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है