रेल टेका आंदोलन का कोडरमा में दिखा असर
शनिवार की सुबह से जगह-जगह ट्रेनें रोके जाने का असर कोडरमा में भी दिखा.
कोडरमा. कुड़मी को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर आदिवासी-कुड़मी समाज व कुड़मी एकता मंच की ओर से शनिवार की सुबह से जगह-जगह ट्रेनें रोके जाने का असर कोडरमा में भी दिखा. कोडरमा व आसपास के स्टेशनों पर प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर नहीं आये, लेकिन मुख्य रेल मार्ग पर पारसनाथ सहित अन्य जगहों पर रेल चक्का जाम किये जाने से कोडरमा होकर गुजरनेवाली कई ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा, तो कुछ को रेलवे ने रद्द कर दिया. पटना-रांची जनशताब्दी का गया स्टेशन पर व धनबाद गया इंटरसिटी एक्सप्रेस का गोमो जंक्शन पर आंशिक समापन कर दिया गया. इससे यात्री परेशान रहे. सुबह करीब छह बजे से कोडरमा जंक्शन पर ग्वालियर पुरी एक्सप्रेस खड़ी रही. दोपहर दो बजे तक ट्रेन यहीं खड़ी थी. बाद में इसे दूसरे मार्ग से चलाया गया. ट्रेन में बैठे यात्री व्याकुल दिखे. राजधानी समेत वंदे भारत, दुरंतो जैसी ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग के रवाना किया गया. दोपहर दो बजे के बाद कोडरमा मधुपुर के रास्ते आसनसोल होते हुए हावड़ा की ओर कुछ ट्रेनों को रवाना किया गया. देर शाम नयी दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी को भी मधुपुर के रास्ते चलाया गया. रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया. कोडरमा स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ लगी रही. चक्का जाम के कारण ट्रेनों के जरिये माल ढुलाई भी नहीं हुई. सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध: आंदोलन को देखते हुए कोडरमा जंक्शन पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गये थे. एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी दिवाकर कुमार, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी सहित 50 की संख्या में स्थानीय पुलिस, आरपीएफ जीआरपी जवानों की तैनाती की गयी थी. दंडाधिकारी के रूप में कोडरमा सीओ की प्रतिनियुक्ति थी. हावड़ा-दिल्ली मार्ग बाधित होने से व्यापक असर: जाम की वजह से हावड़ा-दिल्ली ग्रेड कोड सेक्शन प्रभावित हुआ. यह भारतीय रेल नेटवर्क का सबसे व्यस्त मार्ग में से एक है. इस मार्ग पर रेल परिचालन को किसी भी प्रकार से बाधित होने से यात्री ट्रेन परिचालन से लेकर माल ढुलाई दोनों सेवाओं पर गंभीर असर पड़ा. स्थानीय ट्रेनें रद्द होने या आंशिक समापन किये जाने पर आसपास के लोग भी मुख्य बाजार तक नहीं पहुंच पाये. फंसे यात्रियों का किया सहयोग: कोडरमा स्टेशन पर फंसे यात्रियों की मदद के लिए स्थानीय लोग सक्रिय दिखे. जैन समाज के सुशील छाबड़ा, सुमित जैन छाबड़ा, दिलीप जैन बाकलीवाल, चंद्रशेखर जोशी, विजय उपाध्याय, सुमित चन्द्रवंशी, मुकेश पांडेय, विक्की सोनकर सहित कई लोगों ने सुबह से यात्रियों को बिस्किट, ब्रेड, पानी व अन्य जरूरी मदद उपलब्ध करायी. बॉक्स::: वर्जन:::: हमारा एसी में रिजर्वेशन था. घंटों से सामान्य कोच में बैठकर ट्रेन के खुलने का इंतजार कर रहा हूं. मुझे खड़गपुर जाना था. वहां से रात एक बजे सूरत के लिए ट्रेन पकड़नी थी. अब संभव नहीं लग रहा. दिग्विजय, भिंड मध्यप्रदेश ———————- सुबह छह बजे से ट्रेन खड़ी है. छोटे बच्चों के साथ एक जगह पर रहना मुश्किल हो रहा है. कई तरह की परेशानी हो रही है. मुझे पुरी जाना था. अब इतनी देर हो गयी है. काफी असुविधा हो रही है. आंदोलन पूरी तरह गलत है. जिज्ञासा प्रसाद प्रयागराज बॉक्स…. रद्द की गयी ट्रेनें 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी, 13514 हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस, 12366 रांची-पटना जनशताब्दी 13545 आसनसोल-गया मेमू एक्सप्रेस, 20839 रांची-नई दिल्ली राजधानी, 20840 नयी दिल्ली-रांची राजधानी आंशिक प्रारंभ/आंशिक समापन ट्रेनें 13305 धनबाद- सासाराम इंटरसिटी गोमो स्टेशन पर,, 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस मुगमा स्टेशन पर आंशिक समापन ,12365 पटना-रांची जनशताब्दी गया स्टेशन पर आंशिक समापन, 13546 गया-आसनसोल एक्सप्रेस टनकुप्पा स्टेशन पर, 53372 बरकाकाना-कोडरमा पैसेंजर चरही स्टेशन पर, 53371 कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर कन्सार – नवादा स्टेशन पर, 22349 पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस गया/ चाकन्द स्टेशन पर आंशिक समापन किया गया. परिवर्तित मार्ग से चली ये ट्रेनें: 12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस गया-किऊल-आसनसोल, 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस गया-किऊल-आसनसोल, 12382 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस गया-किऊल-आसनसोल, 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस गया-किऊल-आसनसोल, 12874 आनंद विहार-हटिया झारखंड एक्सप्रेस टोरी-लोहरदगा-रांची, 2281 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी कोडरमा-महेशमुंडा-मधुपुर-आसनसोल-खाना-भट्टानगर-खड़गपुर-हिजली, 20817 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी ईब-बिलासपुर-कटनी-मानिकपुर-प्रयागराज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
