रेल टेका आंदोलन से यातायात बाधित, यात्री परेशान

अनिश्चितकालीन रेल टेका आंदोलन का असर प्रखंड के हीरोडीह, सरमाटांड़, परसाबाद आदि स्टेशनों पर देखा गया.

By ANUJ SINGH | September 20, 2025 8:56 PM

जयनगर. कुर्मी समाज की ओर से अनिश्चितकालीन रेल टेका आंदोलन का असर प्रखंड के हीरोडीह, सरमाटांड़, परसाबाद आदि स्टेशनों पर देखा गया. हालांकि पुलिस प्रशासन व रेलवे सुरक्षा बल की ओर से सभी स्टेशनों पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. इसके बावजूद रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडा. कई ट्रेनें जहां-तहां खडी रहीं. वहीं कई ट्रेनें विलंब से चलीं. यात्रियों को खरीदा गया टिकट लौटाना पड़ा. डीएसपी रतिभान सिंह ने परसाबाद स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया. वहीं थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह सहित पुलिसकर्मियों को कई निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है