टिकट दलालों के खिलाफ छापेमारी, दो युवक गिरफ्तार
सीआइबी धनबाद व आरपीएफ कोडरमा की संयुक्त कार्रवाई, दो अग्रिम टिकट भी बरामद
By DEEPESH KUMAR |
May 15, 2025 8:44 PM
सीआइबी धनबाद व आरपीएफ कोडरमा की संयुक्त कार्रवाई, दो अग्रिम टिकट भी बरामद
...
झुमरीतिलैया. गया-कोडरमा रेलखंड पर सीआइबी धनबाद और रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की टीम ने पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के आरक्षित टिकट काउंटर पर संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस कार्रवाई में दो लोगों को रेल टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त पाये जाने पर रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. दोनों गिरफ्तार युवक पहाड़पुर बस्ती के रहने वाले हैं. गिरफ्तार युवकों की पहचान कमलेश कुमार साव एवं रोहित कुमार पासवान के रूप में हुई है. छापेमारी के दौरान उनके पास से 6360 रुपये मूल्य के दो अग्रिम रेल टिकट बरामद किये गये, जिनमें एक टिकट कोडरमा से मुंबई (सीएसएमटी) तथा दूसरा टिकट पहाड़पुर से नयी दिल्ली का था. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें रेल टिकटों के अवैध व्यापार की गुप्त सूचना मिली थी, इसके आधार पर तत्काल टिकट कटने के समय छापेमारी की गयी, जिसमें दोनों युवक अवैध रूप से टिकट बनाते पकड़े गये. पूछताछ में दोनों ने यह स्वीकार किया कि वे कभी-कभार टिकट बना कर 300 से 400 रुपये अधिक लेकर यात्रियों को बेचते थे. उनके खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा में कांड दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सउनि धर्मेंद्र कुमार दुबे को सौंपी गयी है, जो रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट, गुरपा से जुड़े हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है