बाल विवाह अपराध को लेकर बाल सभा कार्यक्रम
डोमचांच प्रखंड के पुरनाडीह पंचायत भवन में बाल विवाह अपराध रोकने को लेकर एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन द्वारा बाल सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कोडरमा : डोमचांच प्रखंड के पुरनाडीह पंचायत भवन में बाल विवाह अपराध रोकने को लेकर एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन द्वारा बाल सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान एवीए के वरिष्ठ निदेशक ओमप्रकाश पाल ने बच्चों द्वारा “सुरक्षित बाल ग्राम” के तहत किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की आवाज़ ही बदलाव की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने आगे कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के तहत बाल विवाह मुक्त कोडरमा बनाने में बाल नेताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. जिला समन्वयक मनोज कुमार ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है. बाल ग्राम की बाल नेता रूपा कुमारी ने अपने प्रेरक गीत से सभी प्रतिभागियों को जागरूक किया. वहीं बाल नेता सानू प्रवीण ने दृढ़ निश्चय के साथ कहा कि हमने माइका क्षेत्र से बाल मजदूरी को समाप्त किया है, अब बाल विवाह को भी समाप्त करेंगे. संचालन बाल सुरक्षा मित्र कार्यकर्ता छाया कुमारी ने किया. जबकि समापन बाल सुरक्षा मित्र ज्योति कुमारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को “बाल विवाह मुक्त कोडरमा” की शपथ दिलाकर किया गया. झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ करें कार्रवाई कोडरमा बाजार. डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में शुक्रवार को पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति एवं जिला निरीक्षण एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान डीसी ने सिविल सर्जन को जिले के सभी निजी अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करने तथा झोलाछाप डॉक्टरों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान आशादीप डायग्नोस्टिक सेंटर के शिफ्टिंग आवेदन पर डीसी ने एसडीओ व सीएस को स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वहीं उपकार अल्ट्रासाउंड को लेकर भी स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इसके अलावपा श्री अल्ट्रासाउंड केंद्र को चिकित्सक परिवर्तन की अनुमति प्रदान की गयी. वहीं अनाधिकृत रूप से संचालित सतगुरु इलेक्ट्रो होमियोपैथी और प्रायमरी हेल्थ सेंटर को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. साथ ही कांति क्लिनिक और डॉ. कामदेव प्रसाद होमियोपैथी को जुर्माना राशि जमा करने को लेकर नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसपी अनुदीप सिंह, एसडीओ रिया सिंह, सहायक नोडल पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार, डीपीएम महेश कुमार, डीडीएम पवन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
