ताइक्वांडों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रीतम ने जीता स्वर्ण

हाल ही में धनबाद में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

By DEEPESH KUMAR | June 2, 2025 8:43 PM

जयनगर. उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ घंघरी प्रक्षेत्र के 10 वर्षीय प्रीतम सिंह ने ताइक्वांडों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. वह घंघरी सरमाटांड़ निवासी पिंकू सिंह का पुत्र है. हाल ही में धनबाद में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. क्षत्रिय समाज ने प्रीतम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. समाज के अध्यक्ष मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह, उपाध्यक्ष मुरली सिंह, सक्रिय सदस्य रामप्रसाद सिंह, महेश प्रसाद सिंह, छोटेलाल सिंह, मनोहर सिंह, अवित सिंह, अमर परमार, नवीन सिंह, संदीप सिंह, जितेंद्र सिंह, अभय सिंह, बलराम सिंह, वीर करण सिंह, राजेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, आदित्य सिंह, सतीश सिंह, पिंटू सिंह सहित सभी सदस्यों ने प्रीतम को बधाई दी है.

कूडे के ढेर में मिला सैकड़ों आधार कार्ड

सतगावां. बिसनीडीह गांव में सोमवार को इटाय निवासी उपेंद्र सिंह को बिसनीडीह गांव जाने के दौरान सैकड़ों आधार कार्ड कूड़े के ढेर में पड़े मिले. आशंका है कि डाक कर्मियों ने इन आधार कार्ड को वितरण करने की जगह कूड़े में फेंक दिया. आधार कार्ड इटाय के लोगों के नाम पर है. यह हाल तब है, जब पिछले कई सालों से आधार कार्ड का वितरण नहीं किया जा रहा है, लोग परेशान हैं और साइबर कैफे से ऑनलाइन निकाल रहे हैं. इटाय के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि वह छह माह से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आज उनका आधार कार्ड कूड़े के ढेर में पड़ा मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है