शतचंडी महायज्ञ की तैयारी शुरू, अर्थ संग्रह रथ रवाना
दुर्गा महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है.
जयनगर. प्रखंड के तेतरोन पंचायत के मतौनी गांव में श्रीश्री 1008 श्री महाकाली एवं श्री वासंतिक दुर्गा महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. गुरुवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद अर्थ संग्रह वाहन को रवाना किया गया. यज्ञ समिति के अध्यक्ष महेश दास ने विधि-विधान के साथ वाहन के आगे नारियल फोड़कर एवं झंडी दिखाकर वाहन को प्रस्थान कराया. उन्होंने क्षेत्रवासियों से पूर्ण सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आनेवाला यह महायज्ञ धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल को और सुदृढ़ करेगा. समिति के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ 18 से 26 फरवरी 2026 तक चलेगा. प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान, कथा-प्रवचन एवं भक्ति संध्या का आयोजन किया जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष शिवशंकर यादव, कोषाध्यक्ष प्रसादी चंद्र राणा, उप कोषाध्यक्ष चंद्रदेव यादव, सचिव अर्जुन यादव, उप सचिव विकास यादव, संरक्षक राजेंद्र दास, निगरानी सदस्य बद्री दास, शिवशंकर दास, रामचंद्र यादव, सचिन यादव, रविशंकर राणा, दिवाकर राणा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
