शिवसागर में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर

लोक और आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ पूजा समितियों द्वारा पूजा की तैयारी जोर शोर चल रही है

By VIKASH NATH | October 22, 2025 5:05 PM

प्रतिनिधि भगवान भास्कर के सात अश्वों पर सवार 15 फीट की प्रतिमा का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है

डोमचांच. लोक और आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ पूजा समितियों द्वारा पूजा की तैयारी जोर शोर चल रही है. पूजा को लेकर ऐतिहासिक शिवसागर तालाब पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल का निर्माण अशोक डेकोरेटर्स के द्वारा कुशल कारीगरों की मदद से किया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई लगभग 65 फीट और चौड़ाई लगभग 50 फीट रहेगी. पंडाल में भगवान भास्कर के सात अश्वों पर सवार 15 फीट की प्रतिमा का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है. मूर्ति निर्माण का कार्य धनबाद के एच.के. पाल के द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा डोमचांच ग्यारह नम्बर चौकी से पूजा पंडाल तक लगभग दो किलोमीटर तक लाइटिंग का कार्य किया जा है. लाइटिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी. वहीं समिति के सचिव सुरेन्द्र कुमार मेहता ने बताया कि शिवसागर छठ तालाब पर वर्ष 1984 से भगवान भास्कर के सात अश्वों पर सवार प्रतिमा की पूजा की जा रही है. जिसकी शुरुआत स्व विनोद पांडेय और स्व. लक्ष्मण साव, स्व. बनवारी केडिया, स्व. रतन लाल खेतान व स्व. मुरलीधर मेहता के द्वारा किया गया था. बाद में इसे छठ पर्व समिति नवीन आदर्श बाल क्लब के द्वारा कराया जाने लगा. पूजा में पूरे गांव के लोगों का सहयोग रहता है. छठ पूजा को लेकर शिवसागर छठ तालाब में नगर सहित प्रखंड के आस पास के गांव से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंहुचते हैं और भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर और भगवान भास्कर की पूजा कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करते हैं. छठ पूजा के मौके पर डोमचांच के शिवसागर में लगने वाले मेले की भी तैयारी जोरों पर है. इस वर्ष सात दिवसीय मेला का आयोजन किया जायेगा, जो 27 अक्तूबर से शुरू होगा और 2 नवंबर तक रहेगा. मेला को सफल बनाने में अध्यक्ष किशोर साव, सचिव सुरेंद्र मेहता, उपाध्यक्ष सरोज मेहता, सह सचिव सुभाष साव, कोषाध्यक्ष शत्रुधन सरैया, मनीष कुमार, संरक्षक भरत नारायण मेहता, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार, प्रभाकर लाल रावत, द्वारिका मेहता, अनिल पांडेय, दिलीप महथा, प्रमोद भगत, राजेन्द्र प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, दिलीप साव आदि लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है