गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया

जो बोले सो निहाल... सत श्री अकाल के जयघोष से गुरुद्वारा

By VIKASH NATH | November 5, 2025 6:12 PM

जो बोले सो निहाल… सत श्री अकाल के जयघोष से गुरुद्वारा

5कोडपी14सजा दिवान.

5कोडपी15

शबद कीर्तन करते रागी जत्था.

5कोडपी16

कीर्तन में शामिल श्रद्धालु.

5कोडपी17

लंगर में शामिल श्रद्धालु.

प्रतिनिधि

झुमरीतिलैया. सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व पर बुधवार को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला. पूरे गुरुद्वारे को फूलों और आकर्षक प्रकाश सज्जा से सजाया गया था. सुबह 10 बजे से विशेष दीवान का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ से पधारे रागी दविंदर सिंह निरोल जत्था एवं स्थानीय रागी संगत ने मधुर शबद-कीर्तन द्वारा संगत को गुरुवाणी के अमृत से निहाल किया. दिनभर चली भक्तिमय वाणी के उपरांत गुरु का अटूट लंगर चला, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. शाम 8:30 बजे से अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत विशेष दीवान सजाया गया. छत्तीसगढ़ से आये रागी दविंदर सिंह निरोल जत्था तथा स्थानीय रागी संगत समेत अन्य रागियों ने मधुर कीर्तन से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. देर रात 1:40 बजे गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाया गया, उस क्षण संगत ने जो बोले सो निहाल… सत श्री अकाल के जयघोष से पूरा गुरुद्वारा गुंजा दिया. मौके पर सुरेंद्र सिंह पप्पू, शशि सलूजा, अनिल मूतनेजा, प्रतीक छाबड़ा, जोशी कुमार, गुरभेज सिंह, हरपाल सिंह, हरजीत सलूजा, जगदीश सलूजा, कंवलजीत सलूजा, शशि सलूजा, गुरमीत सिंह, रिकी सलूजा, जोशी कुमार, यशपाल सिंह गोल्डन, राजू छाबड़ा, आकाशदीप भाटिया, किशोरी भाटिया, रवि छाबड़ा, अक्षत छाबड़ा, संजू लांबा, विमल छाबड़ा, विक्की छाबड़ा, प्रिंस छाबड़ा, अधिवक्ता संघ के महासचिव मनीष कुमार गौरव सलूजा, जसवीर कौर, मनजीत कौर, कुश्मीत कौर, अमरजीत कौर, प्रीति छाबड़ा, पूनम कौर, सिमरन कौर, कुलदीप कौर, सुनीता सलूजा, रजनी कौर, गरिमा कौर, परमजीत कौर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है