कुलियों ने की रेलवे की नौकरी में समायोजन की मांग

कोडरमा स्टेशन पर काम करनेवाले रेल कुलियों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की.

By ANUJ SINGH | November 20, 2025 7:52 PM

कोडरमा. राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनरतले कोडरमा स्टेशन पर काम करनेवाले रेल कुलियों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. सभी कुलियों को रेलवे की नौकरी में समायोजित करने सहित अन्य मांगों को लेकर कुली अभियान चला रहे हैं. इसी के तहत एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए सभी ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को एक ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में रेल मंत्रालय के पत्र के अनुसार कार्रवाई करते हुए सरकारी नौकरी में समायोजन की मांग की गयी है. मोर्चा ने कहा है कि मंत्रालय के आदेश के बावजूद क्षेत्रीय रेल के अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. ज्ञापन में मंडल संयोजक धनबाद राष्ट्रीय कुली मोर्चा राहुल कुमार यादव, मनोज कुमार, चेतलाल यादव, जयशंकर प्रसाद, अनिरुद्ध कुमार, रंजन कुमार, मंटू कुमार, लीलधारी मंडल, रामानंद सिंह, रमेश यादव, रवि कुमार, मनोज मंडल, प्रकाश कुमार, अमित कुमार, शिवकुमार प्रसाद, धनश्याम सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है