तिलैया थाना प्रभारी को मिलेगा पुलिस वीरता पदक

तिलैया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनय कुमार को 15 अगस्त को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा.

By ANUJ SINGH | August 14, 2025 9:35 PM

कोडरमा. तिलैया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनय कुमार को 15 अगस्त को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने इनके उत्कृष्ट साहस, वीरता एवं कर्तव्य परायणता को देखते हुए उनका चयन किया है. बताया जाता है कि चार जून-2018 को लातेहार जिला के छिपादोहर थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार के नेतृत्व में जोबे जंगल में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के साथ पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई थी. कुशल नेतृत्व करते हुए विनय कुमार ने अभियान को सफल बनाया था. उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एक सदस्य को मार गिराया था. घटना को लेकर छिपादोहर थाना में कांड संख्या 18/18 दर्ज किया गया था. विनय कुमार अब पदोन्नत होकर थाना प्रभारी तिलैया के पद पर पदस्थापित हैं. पुलिस वीरता पदक के लिए उनके नाम का चयन होने से पुलिस पदाधिकारियों व जवानों में हर्ष है. कोडरमा जिल बल के जवानों ने उन्हें गुरुवार को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है