सेक्रेड में हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृति में कवि सम्मेलन

सेक्रेड हार्ट स्कूल में गुरुवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत में हुआ. इसमें कई छात्रों ने हिस्सा लिया.

By ANUJ SINGH | September 4, 2025 8:53 PM

झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में गुरुवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत में हुआ. इसमें कई छात्रों ने हिस्सा लिया. विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार, प्राचार्य प्रमोद शर्मा और उप-प्राचार्य प्रवीण कुमार ने शुभारंभ किया. इसके बाद अंग्रेजी कविता पाठ शुरू हुआ. बच्चों ने दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ आदि विषयों पर कविता सुनाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया. इसमें बुशरा आरिफ और प्रत्यूषा शर्मा को प्रथम, अवंतिका कुमारी द्वितीय और मोहम्मद आवेश को तृतीय स्थान मिला. हिंदी कविता पाठ में वीणा कुमारी को प्रथम, संगम प्रिया, रिमझिम कुमारी को द्वितीय और फिजा उम्मे अशरफ को तृतीय स्थान मिला. संस्कृत श्लोक वाचन में आराध्या नयन प्रथम, सना आलिया द्वितीय और अनुश्री को तृतीय स्थान मिला. निर्णयक की भूमिका अंग्रेजी के लिए शगुफ्ता परवीन और हिंदी के लिए मनोज पांडेय ने निभायी. संचालन सोमी प्रिया, आराध्या सिन्हा और पूर्णिमा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है. मौके पर राकेश पांडेय, सुनील पाठक, विशाल आनंद, अन्वी मोदी, अंशिका कुमारी, नैंसी राज, गौरव कुमार, श्रेया कुमारी, सृष्टि कुमारी, रागिनी कुमारी, आंचल, सृष्टि, रोली अग्रवाल, सुष्मिता कुमारी, पृथ्वीराज, श्रेयांश कुमार, यशस्वी कुमार, रश्मि रंजन, सृष्टि कुमारी, आर्यन कुमार, अशोक कुमार, पीयूष कुमार, आकाश कुमार, श्रेया कुमारी, संगम प्रिया, रिमझिम कुमारी, हर्षिका सोनी, नैंसी पलक, शरण्या सिंह, रोशनी कुमारी, आराध्या नयन, रिद्धिमा कुमारी, अंजनी कुमारी, आयुषी कुमारी, कुमारी एकता कुमारी, कुसुम चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है