ग्रीन तिलैया क्लीन तिलैया के तहत पौधारोपण कार्यक्रम

रविवार को शहर के वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाने को लेकर ग्रीन तिलैया,क्लीन तिलैया कार्यक्रम के तहत सड़क के किनारे गुलमोहर के पौधे लगाये गये.

By ANUJ SINGH | August 10, 2025 7:30 PM

झुमरीतिलैया. रोटरी क्लब कोडरमा, भारत विकास परिषद एवं नगर पर्षद के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को शहर के वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाने को लेकर ग्रीन तिलैया,क्लीन तिलैया कार्यक्रम के तहत सड़क के किनारे गुलमोहर के पौधे लगाये गये. मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि तिलैया शहर को ग्रीन एवं क्लीन बनाने के साथ-साथ शहर देखने में सुंदर लगे, इस उद्देश्य से कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के परियोजना निदेशक वीरू यादव ने कहा कि तिलैया शहर को सुंदर, स्वच्छ व आकर्षक बनाने के लिए सड़क के किनारे करीब 25 गुलमोहर के पौधे लगाये गये हैं. हमारा उद्देश्य पूरे शहर में करीब 200 पौधे लगाने का है. भारत विकास परिषद के पर्यावरण संयोजक अजय अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष पर्यावरण को शुद्ध रखने और लोगों को पूरा ऑक्सीजन मिले, इस उद्देश्य से बहुउद्देशीय एवं छायादार पौधों को लगाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने कहा कि जीवन जीने के लिए आवश्यक सभी चीजें जैसे शुद्ध हवा, साफ पानी, भोजन और रहने की जगह पर्यावरण से ही प्राप्त होता है. आज पर्यावरण खतरे में है, इसलिए सभी को विशेष प्रयास कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन का हम सबों को मिलकर सहयोग करने की आवश्यकता है. सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने पर्यावरण सुरक्षा के इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि नगर पर्षद हमेशा शहर के विकास के लिए ऐसे कार्यों को प्रोत्साहन देगा. मौके पर सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार, रामरत्न महर्षि, संदीप कुमार सिन्हा, सुरेश जैन, महेश दारूका, कैलाश चौधरी, दीपक छाबड़ा, संतोष सहाय, संजय अग्रवाल, नवीन जैन, अनिल खाटूवाला, प्रमोद कुमार, आशीष खेतान, प्रकाश गुप्ता, मनीष गंगवाल, विपुल बगड़िया, बीरबल शर्मा, गौरांग पुजारा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है