खेल दिवस के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
डीवीसी केटीपीएस के निरीक्षण बंगला में राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत हुए खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
जयनगर. डीवीसी केटीपीएस के निरीक्षण बंगला में राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत हुए खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर व विशिष्ट अतिथि एचआर डीजीएम सुखमय नायक थे. कार्यक्रम में श्री ठाकुर ने कहा कि स्वस्थ शरीर व दिमाग के लिए बच्चों और कर्मचारियों को खेल में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिये. खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है. खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किये. विजेताओं में टेबुल टेनिस विजेता शुभम पांडेय, उप-विजेता मो सदाब अहमद, कैरम विजेता अमित कुमार सिंह, उप-विजेता अभय कुमार, शतरंज विजेता लाल कमल सिंह, उप-विजेता मो सदाब अहमद, बैडमिंटन विजेता कुंदन, उप-विजेता धीरज मेहता रहे. सांत्वना पुरस्कार कृति मुंडा को दिया गया. कैरम महिला विजेता अननय कुमारी, पुरुष विजेता अभिषेक, उपविजेता गौरव शर्मा, शतरंज महिला विजेता अंशिका राज, पुरुष विजेता अभिषेक राज, बैडमिंटन महिला विजेता श्रेया कुमारी, पुरुष विजेता अभिषेक राज, उप विजेता अन्वेष सुमन, टेबुल टेनिस विजेता ससंगलिपि पुरस्कृत किये गये. मौके पर बलजीत कुमार, जेपी कुशवाहा, नीरज राय, सामंत कुमार सुमन, नवीन कुमार, असीम अमिताभ परीडा प्रबंधक एचआर आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का समन्वयक एचआर के सहायक प्रबंधक अनुपम तिवारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
